नई दिल्ली । दिवंगत राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम के पूर्व सूचना सलाहकार एस. एम .खान का आज यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।वह 67 वर्ष के थेऔर कुछ दिन से आई सी यू में भर्ती थे।उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे हैं।
बुलंदशहर के खुर्जा में जन्मे श्री खान को उनके पैतृक स्थान पर सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
श्री खान प्रेस सूचना ब्यूरो के महानिदेशक और सी बी आई के प्रवक्ता रह चुके थे।
वे आर एन आई के महानिदेशक तथा दूरदर्शन समाचार के भी महानिदेशक थे।
श्री खान बाद में हमदर्द विश्विद्यालय में प्रोफेसर भी थे।
उनके निधन से एक कुशल निष्ठावान और ईमानदार नौकरशाह तथा पत्रकारिता जगत से आत्मीय रिश्ता बनानेवाला शख्स चला गया।
— इंडिया न्यूज स्ट्रीम