किशनगंज । बिहार के किशनगंज में हाईवे पर एक यात्री बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। समीर ट्रैवल्स की यह बस सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही थी और इसमें तीन दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। गनीमत रही कि सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली।
यह घटना सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा के निकट की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यात्रियों ने अचानक बस में धुआं निकलते देखा और कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही चालक और कंडक्टर सहित अन्य कर्मचारी बस छोड़कर फरार हो गए। यात्रियों के सामान जलकर खाक हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। टाउन थाना पुलिस को भी तुरंत सूचना दी गई, जिसके बाद थाना अध्यक्ष संदीप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, हालांकि आग बुझाने तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। इस दौरान राष्ट्रीय उच्च पथ पर यातायात प्रभावित हुआ।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने आईएएनएस को बताया, “आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं है। हम धुआं देखकर जल्दी से यहां पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी नजदीक ही थी, लेकिन आग लगने के बाद बस पूरी तरह जल गई और उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची।”
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि फायर ब्रिगेड से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुंचती तो बस के नुकसान को रोका जा सकता था।
हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आसपास के निवासियों ने सतर्कता दिखाते हुए सभी बस यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके।
–आईएएनएस