बामियान (अफगानिस्तान) । अफगानिस्तान के बामियान प्रांत में एक मिनी बस पलटने से 17 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। प्रांतीय पुलिस कार्यालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
प्रांतीय पुलिस ने कहा कि यकावलैंड जिले में यह दुर्घटना ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुई और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
इससे पहले बुधवार को एक अन्य सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी। प्रांतीय पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में बुधवार को एक यातायात दुर्घटना में कम से कम पांच यात्रियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता बसीर जाबुली ने कहा कि यह दुर्घटना प्रांत के सुर्ख रॉड जिले के बाहरी इलाके में दो यात्री वाहनों और एक रिक्शा के ईंधन टैंकर से टकराने के बाद हुई। घायलों को इलाज के लिए नंगरहार के प्रांतीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।
खराब और भीड़भाड़ वाली सड़कें, राजमार्गों पर सुरक्षा उपायों की कमी, यातायात संकेतों का अभाव, पुराने वाहनों का उपयोग और यातायात नियमों की अनदेखी अफगानिस्तान में सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण हैं।
आंतरिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार, पिछले 12 महीने में अफगानिस्तान में 4,200 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। इनमें कम से कम 2,001 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, और लगभग छह हजार अन्य लोग घायल हो गए हैं।
–आईएएनएस