मुंबई । सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी अभिनीत आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान की ‘पठान’ के साथ अब बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन अपने ‘वॉर’ के किरदार कबीर के साथ नजर आएंगे।
एक सूत्र ने कहा “आदित्य चोपड़ा ने वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के भीतर सुपर जासूसों के लिए काम शुरू कर दिया है। यह कोई नहीं जानता लेकिन पठान के साथ-साथ कबीर भी टाइगर 3 में दिखाई देंगे।”
उन्होंने कहा, “मुट्ठी भर लोग जानते हैं कि आदित्य चोपड़ा टाइगर 3 में कबीर की कल्पना कैसे कर रहे हैं और इस जानकारी को गुप्त रखा जा रहा है ताकि इसका खुलासा तभी किया जा सके जब टाइगर 3, 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ की सफलता थी जिसने आदित्य चोपड़ा के इस विश्वास को मजबूत किया कि वह वॉर और पठान में के एजेंट को अपनी योजनाओं में शामिल कर सकते हैं।
‘टाइगर 3’ मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित है और यह 12 नवंबर को दिवाली के अवसर पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
–आईएएनएस