मुंबई । बॉलीवुड स्टार तब्बू आज अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर “दृश्यम” अभिनेत्री को उनके प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शुभकामनाएं दी है। इस लिस्ट में करीना कपूर खान, सोनाली बेंद्रे, जैकी श्रॉफ जैसे इंडस्ट्री के उनके कई दोस्त शामिल हैं।
जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर अभिनेत्री का एक कई तस्वीरों वाला वीडियो मोंटाज शेयर किया। इसमें तब्बू की कई तस्वीरें है, उन्होंने कैप्शन में “दिल” का इमोजी दिया। जैकी, तब्बू के साथ “भारत” और “कोहराम” जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
तब्बू को विश करने के लिए “क्रू” को-स्टार करीना कपूर ने भी सोशल मीडिया का सहारा लिया। बेबो ने भारतीय परिधान पहने अभिनेत्री की एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की। तस्वीर क्लिक करवाते समय वह अपने कान की बाली ठीक करती नजर आ रही हैं। करीना ने कैप्शन में लिखा, “गीतू जन्मदिन मुबारक हो, तुम्हें हमेशा प्यार भेजती रहूंगी।”
सोनाली बेंद्रे ने तब्बू को विश करने के लिए उनकी 1999 में आई फिल्म “हम साथ-साथ हैं” से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें करिश्मा कपूर, मोहनीश बहल, सलमान खान और सैफ अली खान भी साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “जन्मदिन की शुभकामनाएं तब्बू सनशाइन और प्यार!”
इस बीच तब्बू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार रोमांटिक थ्रिलर “औरों में कहां दम था” में नजर आई थीं। फ़िल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया । फिल्म में तब्बू के साथ अभिनेता अजय देवगन लीड रोल में हैं। अजय और तब्बू के साथ फिल्म में जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर जैसे सितारों के नाम भी शामिल हैं।
फिल्म की कहानी एक ऐसे जोड़े की है, जिसकी प्रेम कहानी 2000 से 2023 तक फैली हुई है, जो दो दशकों में उनके रिश्ते की भावनात्मक गहराई में फंसी हुई है।
–आईएएनएस