मुंबई । ‘कर्मा कॉलिंग’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री नम्रता सेठ ने बताया कि इस भूमिका को हासिल करने के लिए उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी पड़ी।
भूमिका पाने के बारे में बात करते हुए नम्रता ने कहा, “मुझे कई दौर के ऑडिशन से गुजरना पड़ा। यह एक ऐसी भूमिका थी, जिसे मैं वास्तव में करना चाहती थी।”
“मुझे इससे बहुत जुड़ाव महसूस हुआ, जब रूचि मुझसे मिली, तो उसे तुरंत लगा कि मैं कर्मा हो सकती हूं। उसने मुझमें चरित्र देखा।”
कर्मा कॉलिंग में नम्रता रवीना टंडन से भिड़ती नजर आएंगी।
इस बारे में बात करते हुए नम्रता ने कहा, “इसमें बहुत सारी तैयारी शामिल थी, मैं इस भूमिका को निभाने के लिए तैयार थी। मैं सेट पर पहुंची, यह बहुुत ही रोचक था।”
‘कर्मा कॉलिंग’ 26 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
–आईएएनएस