लखनऊ । साल 2018 में आई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री’ ऐसे मोड़ पर रुकी जहां दर्शकों ने इसके सीक्वल की जमकर डिमांड की। आखिरकार मेकर्स को ‘स्त्री 2’ लाना ही पड़ा। फिल्म के टीजर, पोस्टर और ट्रेलर ने लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। हाल ही में फिल्म से रिलीज हुआ पवन सिंह का गाना ‘खेतों में तू आई नहीं’ ने मूवी के क्रेज को दोगुना कर दिया है।
‘स्त्री 2’ आगामी 15 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन में पूरी स्टार कास्ट जुटी हुई है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर, पवन सिंह के साथ लखनऊ यूनिवर्सिटी पहुंचे। इस दौरान छात्रों में काफी जोश देखने को मिला। श्रद्धा के फैंस ‘आई लव यू श्रद्धा’ कहकर चिल्लाने लगे।
यूनिवर्सिटी में उनके वेलकम के लिए पूरा इंतजाम किया गया था। फिल्म की स्टार कास्ट के लिए बड़ा स्टेज तैयार किया गया। स्टार्स ने अपनी फिल्म के बारे में बताया और छात्रों की अपील पर डायलॉग भी बोले। इस दौरान श्रद्धा ने फिल्म के एक गाने पर भी डांस किया।
मीडिया से बात करते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा कि लखनऊ खूबसूरत शहर है। यहां के यूथ का जोश देखकर मैं बहुत उत्साहित हूं। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह अपनी फिल्म ‘स्त्री’ देख रही थीं, तो काफी डरी हुई थीं। उन्होंने अपनी आंखें बंद की हुई थीं और अपने किरदार को भी स्क्रीन पर डर सहम कर देख रही थीं।
ओटीटी पर काम करने को लेकर उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें कोई अच्छा प्रोजेक्ट ऑफर होगा, तो वह जरूर डेब्यू करेंगी।
राजकुमार राव ने कहा, ”इस फिल्म में पहली वाली ‘स्त्री’ से ज्यादा कॉमेडी है। यह आपने ट्रेलर में भी देखा होगा। ट्रेलर देखने के बाद लोगों का रिएक्शन यही था कि इसमें ज्यादा कॉमेडी है। फिल्म में आपको वही दुनिया, वही लोग, वही प्यार, ईमानदारी और सच्चाई देखने को मिलेगी। फिल्म में पवन सिंह का गाना है, जो धूम मचा रहा है। इसके अलावा, इसमें हॉरर भी है, जो कहानी को रोमांचक बनाएगा। ‘स्त्री’ की दुनिया को हम इस फिल्म के जरिये थोड़ा आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।”
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ काम करने के बारे में पवन सिंह ने कहा, ”श्रद्धा और राजकुमार राव से मैं पहली बार मिला, लेकिन मुझे यह महसूस ही नहीं हुआ, मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं इन्हें काफी समय से जानता हूं।”
उन्होंने गाने के बारे में कहा, “इसका ऑफर मुझे अचानक मिला। मेरे एक साथी इस गाने को लेकर मुंबई से लखनऊ आए। मैं पहले इस गाने को लेकर असमंजस में था कि यह गाना हाई स्किल का है, मैं इसे गा भी पाऊंगा या नहीं… लेकिन माता रानी के आशीर्वाद से मैंने इस गाने को आधे घंटे में पूरा किया।”
–आईएएनएस