नई दिल्ली । दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सरकार प्रदूषण के वास्तविक आंकड़े छिपाने और एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) के स्तर को कृत्रिम रूप से कम दिखाने के लिए फर्जीवाड़ा कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार की यह हरकत दिल्लीवासियों की सेहत के साथ खिलवाड़ के बराबर है। सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि जहांगीरपुरी स्थित एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन के आसपास लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है ताकि प्रदूषण का स्तर कम दिखाई दे।
उन्होंने कहा, “दिल्ली में सड़कों या पेड़ों पर कहीं भी पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा, लेकिन सरकार ने सारी मशीनें एक्यूआई स्टेशनों के आसपास लगा दी हैं ताकि वहां की हवा साफ दिखे और आंकड़े कम दर्ज हों।” उन्होंने आगे कहा कि यह फर्जीवाड़ा नया नहीं है। इससे पहले आईएसबीटी मॉनिटरिंग स्टेशन पर भी इसी तरह के तरीकों से प्रदूषण के आंकड़े प्रभावित करने की कोशिश की गई थी।
भारद्वाज के मुताबिक, जहांगीरपुरी में आईटीआई परिसर के भीतर स्थित एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन के चारों ओर सरकारी कर्मचारी लगातार पानी छिड़कते नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह साफ दिखता है कि पानी का छिड़काव सिर्फ स्टेशन के चारों ओर किया जा रहा है, जबकि बाकी इलाके में कोई सफाई या छिड़काव नहीं हो रहा।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “सरकार को असली काम से ज्यादा नकली प्रचार करने में दिलचस्पी है। यह वही सरकार है जो हवाई जहाज से बारिश कराने की बात करती है, लेकिन असल में कुछ नहीं करती।”
इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने क्लाउड सीडिंग अभियान पर भी सवाल उठाए। उन्होंने एक एनिमेटेड वीडियो जारी कर इस प्रयास को फर्जीवाड़ा बताया।
उन्होंने व्यंग्यपूर्वक कहा कि सरकार के ‘सीडिंग क्लाउड’ शायद अब मुंबई की ओर उड़ गए हैं और जल्द ही दिल्ली लौटेंगे।
–आईएएनएस











