पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, रव‍िवार शाम 5 बजे से यात्रियों के लिए ‘नमो भारत’ कॉर‍िडोर का दिल्ली रूट होगा शुरू

गाजियाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का उद्घाटन करेंगे। इस उद्घाटन के साथ नमो भारत ट्रेनों का दिल्ली में आगमन होगा।

अभी फिलहाल साहिबाबाद और मेरठ साउथ के बीच 9 स्टेशनों के साथ कॉरिडोर का 42 किलोमीटर लंबा हिस्सा यात्रियों के लिए ऑपरेशनल है। इस उद्घाटन के साथ, नमो भारत कॉरिडोर का परिचालित खंड 55 किलोमीटर तक विस्तारित हो जाएगा, इसमें कुल 11 स्टेशन होंगे।

उद्घाटन के बाद रव‍िवार शाम 5 बजे से नमो भारत ट्रेन हर 15 मिनट के अंतराल पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। दिल्ली से मेरठ की दिशा में पहले परिचालित स्टेशन, न्यू अशोक नगर स्टेशन, से मेरठ साउथ तक का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये है। इस सेक्शन पर परिचालन शुरू होने से मेरठ शहर अब नमो भारत ट्रेन के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सीधे जुड़ गया है।

इससे यात्रा में लगने वाला समय एक तिहाई कम हो जाएगा, जिससे यात्री न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सिर्फ 40 मिनट में यात्रा कर सकेंगे। अब तक, 50 लाख से अधिक यात्री नमो भारत ट्रेनों द्वारा यात्रा का लाभ उठा चुके हैं। कॉरिडोर के बाकी बचे हुए सेक्शन, यानी न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

इस नए रूट में 13 किलोमीटर के सेक्शन में से 6 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है। जिसमें कॉरिडोर का एक प्रमुख स्टेशन, आनंद विहार शामिल है। यह पहली बार है जब नमो भारत ट्रेन भूमिगत सेक्शन में चलेगी।

इस सेक्शन में दूसरा स्टेशन न्यू अशोक नगर, एक एलिवेटेड स्टेशन है। दोनों स्टेशन दिल्ली में स्थित हैं। पीएम गति शक्ति-नेशनल मास्टर प्लान के तहत नमो भारत स्टेशनों को इस तरह से डिजाइन और निर्मित किया गया है कि उन्हें जहां भी संभव हो, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन जैसे मौजूदा सार्वजनिक परिवहन के साधनों से आसानी से जोड़ा जा सके।

नमो भारत का नया स्टेशन आनंद विहार भूमिगत स्टेशन है और सबसे बड़े स्टेशनों में से एक है। यहां से यात्री मेरठ साउथ की यात्रा महज 35 मिनट में तय कर सकेंगे। इस स्टेशन को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह अन्य सार्वजनिक परिवहन के मौजूदा 6 माध्यमों के साथ आसानी से जुड़ सके। इनमें आनंद विहार और कौशांबी स्थित आईएसबीटी, मेट्रो के दो कॉरिडोर (पिंक और ब्लू लाइन), आनंद विहार रेलवे स्टेशन और सिटी बस स्टैंड शामिल हैं।

इस 297 मीटर लंबे और 35 मीटर चौड़े स्टेशन के बाहरी स्ट्रक्चर को ग्रे रंग के फसाड से बनाया गया है। स्टेशन के अंदर दीवारों और पिलर्स को विट्रियस एनेमल पैनल से सजाया गया है। स्टेशन के अंदर, कॉनकोर्स से प्लेटफॉर्म लेवल तक जाने के लिए सीढ़ियों के साथ लिफ्ट एवं एस्केलेटर्स की सुविधा प्रदान की गई है।

न्यू अशोक नगर दिल्ली सेक्शन पर परिचालित होने वाला पहला एलिवेटेड नमो भारत स्टेशन है। यहां पर दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर, न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन को 20 मीटर की ऊंचाई पर क्रॉस करता है। इतनी ऊंचाई पर पहले से स्थित एवं परिचालित मेट्रो स्टेशन के ऊपर से, बिना सेवा बाधित किए निर्माण करना इंजीनियरिंग की दृष्टि से एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

इस स्टेशन को 90 मीटर लंबे एफओबी के माध्यम से दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के साथ जोड़ा गया है। यात्री स्टेशन से बाहर सड़क पर निकले बिना ही, निर्बाध रूप से मेट्रो के न्यू अशोक नगर स्टेशन पहुंच सकेंगे। यही कारण है कि यह स्टेशन मेरठ से नोएडा तक की यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस स्टेशन से यात्री महज 40 मिनट में मेरठ साउथ पहुंच सकेंगे।

नमो भारत में प्रत्येक ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित है और अन्य कोचों में भी महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए सीटें आरक्षित हैं। नमो भारत ट्रेनों के अंदर, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए विशिष्ट स्थान प्रदान किए गए हैं।

सभी यात्रियों की सहायता और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ट्रेन में एक अटेंडेंट उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए कोच के अंदर और प्लेटफ़ॉर्म स्क्रीन दरवाज़ों पर एक पैनिक बटन दिया गया है।

–आईएएनएस

12 घंटे पहले यूट्यूब पर अपलोड “अनब्रेकेबल” को अब तक 37 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा, केजरीवाल ने किया धन्यवाद

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म के रिलीज पर दिल्ली पुलिस ने रोक लगा दी थी। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी...

हम यह देखना और महसूस करना चाहते थे : इजरायली कैद से रिहा 90 फिलिस्तीनियों के स्वागत में उमड़ा जन सैलाब

गाजा । तीन इजरायली बंदियों की रिहाई के बाद हमास-इजरायल युद्ध विराम के तहत तहत 90 फिलिस्तीनियों को इजरायली जेलों से रिहा कर दिया गया। घर वापस लौटने पर उनके...

आरजी कर मामला: पीड़िता के पिता ने दोषी के लिए अधिकतम सजा की मांग की

कोलकाता । कोलकाता की विशेष अदालत सोमवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की महिला डॉक्टर के एकमात्र दोषी संजय रॉय को सजा सुनाएगी। पीड़िता के पिता ने दोषी...

अमित शाह पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, रांची कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर लगाई रोक

रांची | नई दिल्ली । लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी...

पड़ोसी देशों के साथ पाकिस्तान का व्यापार घाटा 43.22 प्रतिशत बढ़ा

इस्लामाबाद । पाकिस्तान का व्यापार घाटा पड़ोसी देशों के साथ 43.22 प्रतिशत बढ़ गया है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (जुलाई 2024...

युद्ध विराम लागू होने के बाद मिस्र ने गाजा में राहत सामग्री से लदे ट्रक भेजना फिर से किया शुरू

काहिरा । मिस्र ने इजरायल-हमास युद्ध विराम समझौते के प्रभावी होने के बाद रविवार को राफा बॉर्डर क्रॉसिंग से गाजा पट्टी में मानवीय सहायता से लदे ट्रक भेजना फिर से...

गाजा सीजफायर डील : कौन हैं तीन महिला बंधक जिन्हें सबसे पहले रिहा करेगा हमास

तेल अवीव । हमास ने रविवार को तीन महिला बंधकों के नाम सार्वजनिक कर दिए जिन्हें समझौते के तहत वो सबसे पहले रिहा करेगा। गाजा सीजफायर समझौते के पहले चरण...

सैफ पर हमला : चोरी के इरादे से घुसा था आरोपी शहजाद, नहीं पता था किसी फिल्म स्टार का घर है

मुंबई । अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी चोरी...

सधे हुए अपराधियों ने किया केजरीवाल पर हमला, आरोपी भाजपा से संबंधित : आतिशी

नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर भाजपा के गुंडों द्वारा हमला करवाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल...

केंद्र सरकार 14 फरवरी को प्रदर्शनकारी किसानों से करेगा बातचीत

नई दिल्ली । केंद्र सरकार 14 फरवरी को चंडीगढ़ में पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बैठक करेगी, जिसमें उनकी मांगों पर चर्चा की जाएगी। इस बात की जानकारी केंद्र...

सैफ पर हमला करने वाले मोहम्मद शहजाद के बांग्लादेशी होने का शक : मुंबई पुलिस

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक मुंबई पुलिस ने जताया है। उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है...

गाजा समझौता : 33 बंधकों के बदले 1904 फिलिस्तीनियों की रिहाई, कौन हैं ये जिन्हें मिलेगी इजरायली कैद से ‘आजादी’

यरूशलेम । इजरायल गाजा में मौजूद 33 बंधकों के बदले में 1,904 फिलिस्तीनी कैदियों और बंदियों को रिहा करेगा। यह अदला बदली इजरायल-हमास युद्धविराम समझौते के तहत होगी जिसे रविवार...

admin

Read Previous

ईपीएफओ ने केंद्रीकृत पेंशन प्रणाली की शुरू, 68 लाख सदस्यों को मिलेगा फायदा

Read Next

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गोपालगंज को दी नववर्ष की सौगात

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com