नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर हाल ही में हुई दलित युवक की हत्या के बाद आज मृतक के परिजनों ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष विजय सांपला से मुलाकात की और न्याय की मांग की।
इस मुलाकात में मृतक लखबीर के बीवी, बच्चे व परिवार के अन्य सदस्य और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष के अलावा अन्य के अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान परिजनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग आयोग अध्यक्ष के सामने उठाई, वहीं आयोग द्वारा परिजनों को साफ कर दिया है कि दोषियों को सख्त सख्त सजा दिलवाई जाएगी और मृतक को न्याय जरूर मिलेगा।
आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने परिजनों से मुलाकात कर कहा कि, दोषियों पर पीओ एक्ट के तहत कार्रवाई के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले आयोग यह सुनिचित जरूर करेगा।
दरअसल सिंघु बॉर्डर पर दलित युवक लखबीर सिंह की कर दी गयी थी।
इसके बाद शव को किसानों के आंदोलन स्थल के पास लटका दिया गया था, इस घटना के बाद पुलिस ने सम्बंधित धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया था
–आईएएनएस