लता मंगेशकर थी संगीत,क्रिकेट और प्रेम की पवित्र त्रिवेणी : राजस्थान से था उनका एक अनाम रिश्ता

सुरों की मल्लिका एवं स्वर कोकिला के नाम से विभूषित लता मंगेशकर और जीवन्त पर्यन्त क्रिकेट के एनसाईक्लोपेडिया माने जाने वाले राज सिंह डूंगरपुर के मध्य अंतरंग,गहरे निजी और प्रगाढ़ सम्बन्धों के बारे में मीडिया में कई प्रकार के मनगढ़न्त किस्से कहानियाँ प्रकाशित प्रसारित होती रही हैं लेकिन हकीकत में अधिकृत रुप से कोई भी सही और तथ्यपरक जानकारी कभी भी पर्दे से बाहर नही आई ।

स्वयं लता जी और राजसिंह ने भी सार्वजनिक रूप से अपने सम्बन्धों की कभी कोई व्याख्या नही की और न ही उसे कोई नाम दिया। राज सिंह का जन्म डूंगरपुर राजघराने में महारावल लक्ष्मण सिंह के वहाँ हुआ। वे उनके पुत्रों महिपाल सिंह और जय सिंह के बाद सबसे छोटे पुत्र थे।उनकी प्रारंभिक शिक्षा डूंगरपुर में ही राजघराने के शिक्षक पंडित भट्ट कान्ति नाथ शर्मा की देखरेख में हुई उसके बाद मेयो कोलेज अजमेर और इंदोर आदि में शिक्षा के बाद वे उच्च शिक्षा के लिए मुंबई पहुँचें।

सिनेमा,संगीत,क्रिकेट और प्रबुद्ध वर्ग ने हमेशा लता जी और राज सिंह के सम्बन्धों की निजता का हमेशा सम्मान किया। दोनों की इस गहरी दोस्ती और पवित्र रिश्तों के कारण लताजी का राजस्थान से गहरा रिश्ता रहा।वे समय-समय पर राजस्थान आई और प्रदेश के मुख्यमंत्रियों हरिदेव जोशी और अशोक गहलोत आदि के साथ लम्बी मुलाक़ातें भी की। राजस्थान के विकास में भी रुचि ली।उन्होंने राज्यसभा सांसद रहते डूंगरपुर के राजकीय अस्पताल का एक विंग बनाने के लिए अपने सांसद कोष से 25 लाख रु भी दिया।

वीणा समूह के अध्यक्ष के सी मालू के अनुसार उनमें राजस्थानी भाषा की इतनी अच्छी समझ थी कि एक बार अपने राजस्थान प्रवास पर पूरे वक्त वे राजस्थानी में ही वार्तालाप करती रही।

लता मंगेशकर और राज सिंह डूंगरपुर का रिश्ता बहुत पवित्र निजी और प्रगाढ़ता से भरा हुआ था। यह एक अनाम रिश्ता था जो जीवन पर्यन्त बना रहा।बहुत कम लोग यह जानते है कि अपने गायन से दुनिया के करोड़ों लोगों को दीवाना बनाने वाली लता स्वयं क्रिकेट की दीवानी थी,तों अपना सारा जीवन और सर्वस्व क्रिकेट को निछावर करने वाले राजसिंह डूंगरपुर संगीत के दीवाने थे।

प्रोफेशनल जिंदगी में जहां लता मंगेशकर ने दिन-दोगुनी, रात-चौगुनी सफलता पाई और स्टारडम बटोरा लेकिन अकल्पनीय शोहरत के बावजूद अपनी निजी जिंदगी में उन्होंने काफ़ी कष्ट और संघर्ष भी झेलें।विशेष कर पिता दीना नाथ जी के निधन के बाद अपने चार भाई बहनों की सार सम्भाल और पारिवारिक जिम्मदारियों को पूरा करने में उन्होंने सारा जीवन शिद्दत से झोंक दिया।

लता मंगेशकर और राजसिंह में कई बातें बहुत कॉमन थी।क्रिकेट के प्रति राजसिंह का जूनून उन्हें डूंगरपुर के राजपरिवार से मुंबई ले आया,यहीं उनकी मुलाकात लता जी के इकलौते भाई ह्दयनाथ मंगेशकर से हुई और उनकी मंगेशकर परिवार से करीबी आगे बढ़ती रही।क्रिकेट के साथ ही संगीत के शौकीन राजसिंह डूंगरपुर को लताजी की आवाज बहुत लुभाती थी।उधर क्रिकेट के प्रति लता मंगेशकर की दिलचस्पी ने राजसिंह को उनसे जोड़े रखा।मुंबई में मेरीन ड्राइव पर ब्रेब्रोन क्रिकेट स्टेडियम और सीसीआई के पास स्थित उनके निवास विजय महल के फलेट में अक्सर दोनों के बीच बातें और मुलाकातें होती थी।उस जमाने में भी मीडिया और धर्मयुग जैसी कई हिंदी अंग्रेज़ी पत्र-पत्रिकाओं में काफी कुछ छपा।दोनों को लेकर कई कहानियां भी बनाई गई लेकिन डूंगरपुर राजपरिवार को नजदीक से जानने वालों के मुताबिक उनका रिश्ता पवित्र था, जिसमें एक दूसरे के व्यक्तित्व के प्रति आकर्षण के साथ नजदीकियां भी थी और उससे भी बढ़ कर सामाजिक बंधनों से परे साथ रहते हुए उनमें एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव ज्यादा था। सार्वजनिक रूप से दोनों के बीच के रिश्तों का कभी किसी ने जिक्र तक नहीं किया,लेकिन दोनों के बीच आत्मीय संबंध कभी छिपे भी नहीं रहें।

लता मंगेशकर को जब भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई थी, तब वह राजसिंह के साथ लंदन में थीं। आधी रात को उनकी भतीजी रचना का फोन आया और बताया कि लताजी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। राज सिंह के मुताबिक, उस वक्त लता मंगेशकर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। अगले दिन जब उन्होंने सुबह उठकर लता को चाय बनाकर दी और पूछा कि ‘भारत रत्न’ मिलने पर कैसा लग रहा है तो लता ने कहा था, ‘आप पूछ रहे हैं तो बताती हूं…बहुत अच्छा लग रहा है।’

वो खुशियों में कम लेकिन एक-दूसरे की परेशानियों में ज्यादा साथ खड़े नजर आते थे। प्रख्यात गायक मुकेश के अमरीका में लता जी के साथ एक स्टेज प्रोग्राम के दौरान हार्ट अटेक से असामयिक निधन के वक्त भी राज सिंह उनके साथ ही थे और उस मुश्किल में न केवल सभी को सम्भाला वरन मुकेश जी के पार्थिव शरीर को भारत लाने के प्रबंध भी करायें। राजसिंह डूंगरपुर ने लता मंगेशकर के समाज सेवा से जुड़े कामों में बहुत मदद की। बताते हैं कि राजसिंह डूंगरपुर दीनानाथ मंगेशकर ट्रस्ट पूना से भी जुड़े। साथ ही राजस्थान में भी उनकी रुचि बढ़ी। सन 2001 में राजसिंह और लता मंगेशकर की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुंबई स्थित सहयाद्रि गेस्ट हाउस में लंबी मुलाकात हुई।उस वक्त वे राजस्थान को लेकर खासी उत्सुकता से बात करती दिखी।राजसिंह डूंगरपुर और लता मंगेशकर दोनों भगवान गणेश में बहुत श्रद्धा रखते थे। राजस्थान के जाने माने लेखक डॉ.धर्मेन्द्र भंडारी की गणेश पर लिखी किताब में खुद लता मंगेशकर ने प्रस्तावना लिखी और अपने हस्ताक्षर किए।

राज सिंह डूंगरपुर और लता मंगेशकर एक दूसरे का काफी सम्मान करते थे और साथ ही दोनों के बीच बहुत ही अच्छी समझ भी थी ।लता जी अपने घर प्रभु कुंज में 1961 में आई और इसी मकान में वह अपने अंतिम समय तक रही।उन्होंने अपने जीवन में बहुत अधिक इज्जत सम्मान शोहरत हासिल की , बावजूद इसके वह सादगी के साथ उसी घर में रही।वे चाहती तो कहीं भी अपना बड़ा सा घर अथवा फ्लैट ले सकती थी पर वह प्रभु कुंज में ही रही।उन्होंने कभी पैसे को महत्व नहीं दिया।ठीक इसी तरह राजसिंह डूंगरपुर ने भी कभी पैसे को महत्व नहीं दिया और अपना पूरा जीवन सादगी से व्यतीत किया।

राजसिंह डूंगरपुर और लता मंगेशकर का एक दूसरे के पूरक बने। उनकी मित्रता बहुत गहरी थी। जब राज सिंह की तबीयत बहुत खराब थी तब लता जी उन्हें दीना नाथ मंगेशकर हॉस्पिटल पुणे में ले जाकर काफी समय तक उनका इलाज कराया और लता जी ने पर्सनली उनकी देखभाल की। वे उनकी तबीयत को मॉनिटर किया करती थी। जब भी राजसिंह की तबीयत ठीक नहीं रहती लताजी उन्हें अपने पिता के नाम बने अस्पताल में ही इलाज कराने ले जाती थी। राज सिंह डूंगरपुर के अंतिम दिनों में जब वह किसी को पहचान भी नहीं पाते थे, उस दौरान भी लता मंगेशकर ने उन्हें पुणे शिफ्ट कर उनकी काफी देखभाल की थी। दोनों को करीब से जानने वालों की राय में राजसिंह डूंगरपुर और लता मंगेशकर के बीच कुछ अनकहा नहीं था लेकिन अपनी-अपनी पारिवारिक विरासत को संजोए उन्होंने अपने रिश्ते को अलग रूप में ही संजोया और हमेशा एक दूसरे से जुड़े रहे। दोनों के किरदार नायाब थे।क्रिकेट और फिल्म बिरादरी सहित सभी वर्गों के लोग उनके नजदीकी संबंधों को उसी गरिमा के साथ देखते थे। जिस रूप में इन दोनों महान हस्तियों ने ताउम्र अपने सम्बन्धों को निभाया और आए दिन मीडिया में आने वाले मनगढंत किस्सों से परे मर्यादित ढंग से जीवन निर्वाह किया।

राजसिंह डूंगरपुर और लता मंगेशकर को करीब से जानने वाले उनके पाक साफ रिश्तों की महक को आज भी अपनी यादों में संजोए हुए हैं।
——
(लेखक गोपेंद्र नाथ भट्ट के पिता पंडित भट्ट कान्ति नाथ शर्मा राज सिंह डूंगरपुर के प्रारम्भिक शिक्षक और उनके पिता महारावल लक्ष्मण सिंह के सचिव रहे)

विश्व रेडियो दिवस:बेहद रोमांचक है वायरलेस दुनिया

बीजिंग । 3 नवंबर, 2011 को यूनेस्को ने हर साल 13 फरवरी को "विश्व रेडियो दिवस" ​​के रूप में नामित करने का निर्णय लिया। 13 फरवरी 1946 को संयुक्त राष्ट्र...

पटना में गंगा नदी के तट पर लगेगी राजेंद्र प्रसाद की 243 मीटर ऊंची प्रतिमा

पटना । बिहार की राजधानी पटना में गंगा तट पर देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की 243 मीटर ऊंची प्रतिमा लगेगी। यह प्रतिमा गुजरात में नर्मदा के किनारे बने...

भारतीय कला विरासत की अनोखी झांकी लाल किले में

नई दिल्ली । विश्व के प्रसिद्ध "आर्ट बिनाले" की तर्ज़ पर अब देश में पहला "बिनाले "8 दिसम्बर से राजधानी के ऐतिहासिक लाल किले में होगा।31 मार्च तक चलने वाले...

तेजी बच्चन ने लेडी मैकेबेथ की भूमिका निभाई थी

नई दिल्ली। प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी एवम भारत छोड़ो आंदोलन में जेल जानेवाले प्रसिद्ध रंगकर्मी एवम लेखक वीरेन्द्र नारायण द्वारा निर्देशित नाटकों में तेजी बच्चन ने ही नहीं बल्कि देवानंद की...

खेलों के माध्यम से भी पूरे प्रदेश में मनाया गया आजादी का जश्न

लखनऊ : प्रदेश में आजादी के जश्न का समारोह ध्वजारोहण के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला के माध्यम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के खेल विभाग...

समाज में तनाव पैदा करने वाले दृश्य हटाना सेंसर बोर्ड की ज़िम्मेदारी: अनिल दुबे 

अगर फ़िल्म में ऐसे दृश्य या कहानी है जो समाज में तनाव को जन्म देता हो, तो फ़िल्म सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन, (सेंसर बोर्ड) को उसे तुरंत हटा देना...

अमृत महोत्सव में हुए दो लाख कार्यक्रम
अब समापन 30 अगस्त को कर्तव्य पथ पर होगा।

नई दिल्ली 4 अगस्त । आज़ादी के अमृत महोत्सव में दोलाख कार्यक्रम होने ने के बाद इसका समापन समारोह 30 अगस्त को होगाजिसमें देश भर की मिट्टी को दिल्ली लाया...

राष्ट्रपति ने किया एशिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव “उन्मेष “का शुभारंभ

साहित्यकार का सत्य इतिहासकारों के तथ्य से ज़्यादा विश्वसनीय है - श्रीमती द्रौपदी मुर्मु नई दिल्ली 4अगस्त । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कल भोपाल में एशिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय...

श्रीलंका गृह युद्ध पर उपन्यास के लिए ऑस्ट्रेलियाई-तमिल को शीर्ष साहित्यिक पुरस्कार

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई-तमिल वकील शंकरी चंद्रन ने अपने उपन्यास 'चाय टाइम एट सिनामन गार्डन्स' के लिए 60,000 डॉलर का प्रतिष्ठित माइल्स फ्रैंकलिन साहित्य पुरस्कार जीता है। पुरस्कार की घोषणा मंगलवार...

हिंदी के लिए अतुल कुमार राय को युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार
सूर्यनाथ सिंह को बाल साहित्य अकादमी पुरस्कार

नई दिल्ली : हिंदी के लिए युवा साहित्य अकादमी पुरस्कार अतुल कुमार राय के उपन्यास "चाँदपुर की चंदा" को प्रदान किया गया है.अंग्रेज़ी के लिए अनिरुद्ध कानिसेट्टी की पुस्तक "लॉडर््स...

सुभद्रा कुमारी चौहान पर नाटक से एनएसडी के फेस्टिवल का होगा उद्घटान

नई दिल्ली : "खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी "जैसी अमर पंक्तियां लिखनेवाली महान कवयित्री एवम स्वतंत्रता सेनानी सुभद्रा कुमारी चौहान पर आधारित नाटक से 28 जून...

एनएसडी अपने सिलेबस में बदलाव कर रहा है।

नयी दिल्ली : देश में रंगमंच की शीर्ष संस्था राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी)रंगमंच की नई चुनौतियों को देखते हुए अगले शैक्षणिक सत्र से अपना सिलेबस( पाठ्यक्रम )बदलने जा रहा है।यह...

editors

Read Previous

हॉलैंड देश से लाकर दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर खूबसूरती बढ़ा रहे 60 हजार से अधिक फूल

Read Next

बिहार में अंतरकलह से जूझती भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published.

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com