नई दिल्ली : देश के प्रख्यात चित्रकार एवम सोशल एक्टिविस्ट विवान सुंदरम का आज सुबह यहां निधन हो गया।वह 79 वर्ष के थे और महान चित्रकार अमृता शेर गिल के भतीजे थे।
श्री सुंदरम एक बुद्धिजीवी परिवार से आते थे।उनके पिता विधि आयोग के अध्यक्ष थे।उनकी पत्नी देश की प्रसिद्ध कला समीक्षक पद्म श्री गीता कपूर हैं।।राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की पूर्व निदेशक गीता कपूर की छोटी बहन हैं।
1943 में शिमला जन्मे श्री सुंदरम दून स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की तथा बड़ोदरा से कला की डिग्री ली और लंदन के स्लेड विश्विद्यालय से भी डिग्री ली।
उनके चित्रों की प्रदर्शनी देश विदेश में लग चुकी थी । वह सहमत संस्था से भी जुड़े थे और सामाजिक आंदोलनों में सक्रिय थे।
— इंडिया न्यूज स्ट्रीम