कटक में इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

भुवनेश्वर । ओडिशा सरकार ने कटक शहर में हाल ही में दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। यह निर्णय गृह विभाग द्वारा रविवार शाम को लिया गया।

जिसका उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से फैलाए जा रहे भड़काऊ और उकसाने वाले संदेशों को रोकना है, जिससे सार्वजनिक शांति और सौहार्द प्रभावित हो सकता था।

गृह विभाग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जिला प्रशासन ने इस संबंध में गहरी चिंता व्यक्त की थी कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर कुछ लोग झूठी और भ्रामक सूचनाएं फैला रहे हैं, जिससे शहर में तनाव का माहौल बन रहा है। इसी आधार पर सरकार ने 5 अक्टूबर की शाम 7:00 बजे से लेकर 6 अक्टूबर की शाम 7:00 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया। यह निर्णय भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5(2) और सार्वजनिक आपातकाल अथवा सार्वजनिक सुरक्षा की स्थिति में टेलीकॉम सेवाओं के अस्थायी निलंबन से जुड़े नियम 2017 के तहत लिया गया है।

इस निलंबन के तहत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, एक्स (पूर्व में ट्विटर) सहित समान सेवाएं, सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की डेटा सेवाएं, ब्रॉडबैंड और डायल-अप कनेक्शन तथा इंटरनेट ट्रांसमिशन के अन्य सभी माध्यम शामिल हैं। यह प्रतिबंध कटक नगर निगम क्षेत्र, कटक विकास प्राधिकरण क्षेत्र और जिले के अंतर्गत आने वाले 42 क्षेत्रों में लागू किया गया है।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आईएएस सत्यव्रत साहू ने बताया कि यह निर्णय कटक में शांति और सद्भाव बहाल करने के लिए जरूरी था। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से फैलने वाले गलत और भड़काऊ संदेशों को रोकने के लिए यह कदम अत्यंत आवश्यक था।

सभी मोबाइल और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को निलंबन आदेश का पालन करने और गृह विभाग को इसके कार्यान्वयन की पुष्टि करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं, कटक-भुवनेश्वर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नरसिंह भोला ने कहा कि कटक में दिन में हुई हिंसक गुटीय झड़प के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। उन्होंने कहा, “हमारे अधिकारी शांति सुनिश्चित करने और आगे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर गश्त कर रहे हैं। हमने हिंसा में शामिल कई लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है।”

उन्होंने आगे कहा, “स्थिति अब नियंत्रण में है और सुधार के संकेत दिख रहे हैं। लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे हैं और कई इलाकों में सामान्य आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। यह दर्शाता है कि शांति बहाल हो रही है।”

भोला ने यह भी बताया कि झड़प के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, “हम समग्र स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द पूरी तरह सामान्य स्थिति बहाल करना है।”

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, “मैं सभी नागरिकों, विशेषकर सामुदायिक नेताओं और कटक के वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखने में प्रशासन और पुलिस का सहयोग करें। आइए, हम एकजुट होकर यह सुनिश्चित करें कि सामान्य जीवन सुचारू रूप से फिर से शुरू हो।”

–आईएएनएस

जब दुनिया मंदी की बात करती है, तो भारत प्रगति की गाथा लिखता है: पीएम मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट की थीम "ट्रांसफॉर्मिंग टुमॉरो" पर बोलते हुए कहा कि...

हमें मस्जिद से नहीं, इसके नाम से आपत्ति है : सुकांत मजूमदार

नई दिल्ली । केंद्रीय राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने शनिवार को टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर की तरफ से 'बाबरी मस्जिद' बनाने के ऐलान पर प्रतिक्रिया दी। सुकांत मजूमदार ने...

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने पर यात्रियों में भारी नाराजगी, कहा- यह ‘इडियट गो’ है

नई दिल्‍ली । इंडिगो एयरलाइंस ने शनिवार को 200 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी, जिससे हवाई यात्रा का संकट बढ़ गया। इससे हजारों पैसेंजर देश भर के एयरपोर्ट पर...

ममता बनर्जी ने विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी पर कहा, ‘सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी’

कोलकाता । विवादित ढांचा गिराए जाने के दिन को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) हर साल 'सद्भाव दिवस' ​​के रूप में मनाती है। शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने...

राष्ट्रपति पुतिन के डिनर में एलओपी को नहीं बुलाने पर मनोज झा बोले- दुनिया में गलत मैसेज गया

नई दिल्ली । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए रखे गए डिनर में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं बुलाने...

हिन्दुस्तान की धरती पर बाबरी मस्जिद कभी नहीं बन सकती: शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के द्वारा 'बाबरी मस्जिद' की नींव रखे जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने जोरदार पलटवार...

संविधान की रक्षा भारत के लोग करते हैं : केसी त्यागी

नई दिल्ली । जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि बाबा...

रूस ने अपने सुदूर पूर्व और आर्कटिक क्षेत्र को भारत के लिए खोला, निवेश और व्यापार में इजाफा होगा

नई दिल्ली । रूस ने भारत के लिए अपने सुदूर पूर्व और आर्कटिक क्षेत्र को दोनों देशों के बीच निवेश और व्यापार बढ़ने के लिए खोल दिया है। यह जानकारी...

इंडिगो की उड़ानें रद्द और देरी पर बोले वारिस पठान- डीजीसीए तुरंत एक्‍शन ले

मुंबई । इंडिगो एयरलाइंस की लगातार उड़ानें रद्द होने और घंटों की देरी पर एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से...

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में बड़ा सुरक्षा अभ्यास, रेलवे स्टेशन और हाउसिंग कॉलोनी में मॉक ड्रिल

बारामुला । जम्मू-कश्मीर के बारामुला पुलिस ने शुक्रवार को जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल को परखने के लिए दो महत्वपूर्ण...

हर पंचायत में बनेगी सहकारी संस्था, ‘अर्थ समिट 2025’ में बोले अमित शाह

गांधीनगर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गांधीनगर में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा आयोजित 'अर्थ समिट 2025' के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए...

एसआईआर के नाम पर देश को गुमराह कर रहा विपक्ष: केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज । एसआईआर को लेकर सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि...

admin

Read Previous

अगरतला: अस्थायी डिटेंशन सेंटर से 12 बांग्लादेशी घुसपैठिए फरार, एक गिरफ्तार

Read Next

भारत की ‘मल्टी-अलाइनमेंट’ नीति क्या है? ‘कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन’ में विदेश मंत्री ने बताया प्लान

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com